हालात

कुतुब मीनार मामले में आया नया मोड़: 'शाही परिवार के सदस्य' ने ठोका मालिकाना हक का दावा

हस्तक्षेप आवेदन पर विचार करते हुए अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार ने कुतुब मीनार परिसर में हिंदू और जैन मंदिरों और देवताओं की बहाली की मांग वाली अपील पर फैसला 24 अगस्त के लिए टाल दिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

आगरा में एक शाही परिवार का उत्तराधिकारी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कुतुब मीनार के स्वामित्व की मांग करते हुए गुरुवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक ताजा आवेदन दायर किया गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कुतुब मीनार परिसर में मौजूद मंदिरों के जीर्णोद्धार के विवाद में नया मोड़ ला दिया है। हस्तक्षेप आवेदन पर विचार करते हुए अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार ने कुतुब मीनार परिसर में हिंदू और जैन मंदिरों और देवताओं की बहाली की मांग वाली अपील पर फैसला 24 अगस्त के लिए टाल दिया।

Published: 10 Jun 2022, 8:46 AM IST

हस्तक्षेप याचिका एडवोकेट एम.एल. शर्मा ने दायर किया, जिसमें कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह ने संयुक्त प्रांत आगरा के उत्तराधिकारी होने का दावा किया है और मेरठ से आगरा तक के क्षेत्रों पर अधिकार मांगा है।

याचिका में, यह तर्क दिया गया था कि आवेदक बेसवान परिवार से है और राजा रोहिणी रमन ध्वज प्रसाद सिंह के उत्तराधिकारी और राजा नंद राम के वंशज हैं, जिनकी मृत्यु 1695 में हुई थी।

याचिका में लिखा गया है, "जब औरंगजेब सिंहासन पर मजबूती से स्थापित हो गया, नंद राम ने सम्राट को सौंप दिया और उसे खिदमत जमीदार, जोअर और तोचीगढ़ के राजस्व प्रबंधन से पुरस्कृत किया गया।"

Published: 10 Jun 2022, 8:46 AM IST

याचिका में कहा गया है कि 1947 में परिवार के एक अन्य सदस्य राजा रोहिणी रमन ध्वज प्रसाद सिंह के समय में ब्रिटिश भारत और उसके प्रांत स्वतंत्र और स्वतंत्र हो गए।

आवेदक ने तर्क दिया कि 1947 में भारत की स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार ने न तो कोई संधि की, न ही कोई परिग्रहण हुआ, न ही शासक परिवार के साथ कोई समझौता हुआ।

यह आगे कहा गया है, "केंद्र सरकार, दिल्ली की राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने कानून की उचित प्रक्रिया के बिना आवेदक के कानूनी अधिकारों का अतिक्रमण किया और आवेदक की संपत्ति के साथ आवंटित, आवंटित और मृत्यु की शक्ति का दुरुपयोग किया।"

विशेष रूप से, इस मामले में आरोप लगाया गया है कि गुलाम वंश के सम्राट कुतुब-उद-दीन-ऐबक के तहत 1198 में लगभग 27 हिंदू और जैन मंदिरों को अपवित्र और क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, उन मंदिरों के स्थान पर मस्जिद का निर्माण कराया।

गुलाम वंश के सम्राट के आदेश के तहत मंदिरों को ध्वस्त, अपवित्र और क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिन्होंने उसी स्थान पर कुछ निर्माण किया और अपील के अनुसार इसे कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का नाम दिया।

Published: 10 Jun 2022, 8:46 AM IST

महापात्रा ने बताया कि इस साल अभी तक मानसून जहां तक पहुंच गया है उन इलाकों में से देश के दक्षिणी, पूर्वी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सामान्य से लेकर अधिक बारिश हो चुकी है. उन्होंने बताया, "आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, असम, दक्षिणी पश्चिम बंगाल, मेघालय, सिक्किम और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अधिक बारिश हुई है."

इस साल धान की फसल का भविष्य तय करने में मानसून की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. अगर खूब बारिश हुई तो भारत धान के वैश्विक व्यापार में अपनी अच्छी जगह बरकरार रख पाएगा. भारत में खेती जितने इलाके में होती है उसके लगभग आधे क्षेत्रफल में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है. ये इलाके सिंचाई के लिए मानसून की बारिश पर ही निर्भर रहते हैं.

Published: 10 Jun 2022, 8:46 AM IST

भारत की अर्थव्यवस्था में खेती का करीब 15 प्रतिशत योगदान है लेकिन देश की 1.3 अरब आबादी के आधे से ज्यादा हिस्से का जीवन इस पर निर्भर है. देश में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है और उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में बेसब्री से मानसून का इंतजार किया जा रहा है.

Published: 10 Jun 2022, 8:46 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Jun 2022, 8:46 AM IST