निर्भया गैंगरेप के दोषी फांसी से बचने के लिए हर दिन कोई न कोई नया पैंतरा आजमा रहे हैं। इस क्रम में दोषी विनय शर्मा ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें उसकी मानसिक स्थिति का हवाला देते हुए समुचित इलाज की मांग की गई है। पटियाला हाउस कोर्ट में वकील एपी सिंह ने यह याचिका दायर की। याचिका में कहा गया है कि दोषी विनय के सिर और हाथ में चोट लगी है। वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त है और किसी को पहचान नहीं पा रहा है। इस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से तुरंत इलाज उपलब्ध कराने को कहा है। शनिवार दोपहर 12 बजे इस मामले की सुनवाई होगी।
Published: undefined
अर्जी में कहा गया है कि विनय शर्मा चोट लगने के बाद अपनी मां तक को नहीं पहचान पा रहा है। वकील की तरफ से कहा गया है कि उसे गंभीर मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया हो सकती है। ऐसे में उसका मेडिकल चेक अप करवाया जाए और उसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल हो।
Published: undefined
इस याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल को कहा कि दोषी विनय का ट्रीटमेंट कराया जाए। कोर्ट ने तिहाड़ जेल को निर्देश दिया है कि वो दोषी विनय शर्मा का इलाज कराए। कोर्ट ने कहा है कि शनिवार को इस मामले में वो दोबारा सुनवाई करेंगे।
Published: undefined
बता दें कि 16 फरवरी को विनय ने तिहाड़ जेल में अपना सिर दीवार पर मार दिया था। इस कारण वह चोटिल हो गया था। हालांकि, उसको मामूली चोट आई थी।
गौरतलब है कि दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। इससे पहले भी दो बार डेथ वारंट जारी हो चुका है। इससे पहले कोर्ट ने 22 जनवरी का डेथ वारंट जारी किया था जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। कोर्ट ने एक बार फिर 1 फरवरी का डेथ वारंट जारी किया। इसे भी कानूनी पेचीदगियों के कारण रद्द करना पड़ा। अब इस मामले में एक बार फिर नया डेथ वारंट जारी किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined