पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है। राजधानी दिल्ली में भी अब पेट्रोल के दाम सैकड़ा पार कर चुके हैं और लगातार आसमान की तरफ जा रहे हैं। इस बारे में मोदी सरकार के नए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के पास बहुत ही रोचक समाधान है। उनसे जब तेल कीमतों पर सवाल पूछा गया कि दाम कब कम होंगे, तो उन्होंने कहा, “दाम घटेंगे, थोड़ा समय तो दे दीजिए...” लेकिन दाम घटने का जो फार्मूला उन्होंने बताया वह तर्कों से जरा परे है। उन्होंने कहा कि तेल के दामों में इजाफा कच्चे तेल के दामों के कारण हो रहा है, और अब देश में ही कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब नेचुरल गैस को भी तेजी से बनाया जाएगा।
Published: undefined
पेट्रोलियम मंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया में खूब चुटकियां ली जा रही हैं। इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर तेल कीमतों को लेकर मोदी सरकार को आइना दिखाया है। कांग्रेस ने कहा है कि, “अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औंधे मुंह गिरने के बाद भी भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीज़ल के मूल्य लगभग हर दिन बढ़ रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, इसका जवाब सिर्फ मोदी सरकार ही दे सकती है।“ कांग्रेस ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी आई है, कच्चे तेल का मूल्य सिर्फ $73.35/बैरल है। कम कीमतों का लाभ आम आदमी को क्यों नहीं दे रही है मोदी सरकार?
Published: undefined
कांग्रेस ने आगे कहा है कि, “पिछले 7 सालों में पेट्रोल-डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार ₹22 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है।”
Published: undefined
इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खइलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined