कोरोना वायरस के कहर की वजह से 27 जून को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 गुरुवार को स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षा फिर से चार महीने बाद अक्टूबर में होगी। संघ लोक सेवा आयोग ने आज ऐलान किया है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जो पहले 27 जून को आयोजित होने वाली थी।
Published: undefined
संघ लोक सेवा आयोग ने मौजूदा कोरोनो वायरस की दूसरी लहर के भयावय प्रकोप के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 2,37,03,665 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 37,10,525 सक्रिय मामले और 2,58,317 मौतें शामिल हैं।
Published: undefined
यूपीएससी ने गुरुवार को यह घोषणा तब की जब भारत में कोरोना के 3,62,727 नए मामले और इससे 4,120 लोगों की मौत दर्ज की गई। सिविल सेवा परीक्षाओं के शीर्ष निकाय ने पिछले साल भी कोरोना वायरस संकट के कारण परीक्षाओं को स्थगित और पुनर्निर्धारित किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined