नेपाल में 15 जनवरी को विमान हादसे में मारे गए यूपी के गाजीपुर के चार युवकों का शव जल्द ही उनके गांव पहुंच जाएगा। उनके परिजनों को सोमवार को जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग से काठमांडू भेजा गया है। जिससे उचित प्रक्रिया के बाद उन्हें शव सौंप दिए जाएं।
Published: undefined
गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि नेपाल विमान दुर्घटना में चार युवकों अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर की मौत हो गई थी। उनके परिवारों में से एक सदस्य और ग्राम प्रधान को प्रशासन ने सड़क मार्ग से नेपाल भेजा है। हम परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से उनके पैतृक गांवों तक शवों को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध करवाएगी।
Published: undefined
गाजीपुर के रामदरश राजभर ने बताया, "मैं अनिल का पिता हूं। मुझे शव की पहचान करने के लिए नेपाल बॉर्डर ले जाया जा रहा है। DNA टेस्ट होगा। उसी से पहचान हो पाएगी।"
Published: undefined
गौरतलब है कि येती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को पोखरा में उतरने से पहले क्रैश हो गया था। इस हादसे में अब तक 69 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 41 की पहचान हो गई है। इनमें गाजीपुर निवासी चार युवकों समेत पांच भारतीय भी शामिल हैं। अधिकारियों ने विमान में मौजूद सभी 72 यात्रियों को मृत माना है। विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined