उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुए राम मंदिर के निर्माण के लिए अगले हफ्ते 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। चर्चा है कि राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री मोदी अपने हाथों से 22.6 किलो का चांदी का एक ईंट रखेंगे। लेकिन यह खबर अब अफवाह करार दी गई है। अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
Published: undefined
इतना ही नहीं, अयोध्या के डीएम ने भूमि पूजन के दौरान मंदिर के आधार से नीचे एक टाइम कैप्सूल रखने की खबरों को भी अफवाह करार दिया है। इस खबर पर अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भी सफाई दी गई है। ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने सफाई इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह समाचार गलत है और ऐसी खबरों पर अभी ट्रस्ट के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जाना चाहिए।
Published: undefined
गौरतलब है कि एक दिन पहले राम मंदिर निर्माण के लिए गठित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक अन्य सदस्य कामेश्वर चौपाल ने मंदिर के आधार से 2000 फीट नीचे टाइम कैप्सूल डालने की योजना का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि भविष्य में मंदिर निर्माण से जुड़ी बातों के अध्ययन में मदद के लिए मंदिर के आधार से 2000 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल रखा जाएगा।
Published: undefined
हालांकि अयोध्या के डीएम और मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने अब इन खबरों को अफवाह बताकर इन पर सफाई दे दी है। साथ ही अयोध्या के डीएम अनुज कुमार ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि जब मंदिर निर्माण ट्रस्ट से जुड़े लोग ही अफवाह फैलाएंगे तो इन अफवाहों को कैसे रोका जा सकता है। और साथ ही यह भी सवाल उठता है कि इतनी जिम्मेदारी वाले ट्रस्ट में होते हुए इस तरह की अफवाह फैलाने पर सरकार-प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या नहीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined