हालात

पेपर लीक मामले में CBI का एक और बड़ा एक्शन, हजारीबाग में गेस्ट हाउस को किया सील, कई दस्तावेज जब्त

इसके पहले सीबीआई ने 28 जून को हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एवं एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल मो. इम्तियाज और एक दैनिक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नीट-यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई ने मंगलवार को हजारीबाग शहर के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस को सील कर दिया। यहां से सीबीआई ने रजिस्टर सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके संचालक राजकुमार उर्फ राजू को एजेंसी की टीम सोमवार की शाम अपने साथ ले गई थी। उससे किसी अज्ञात ठिकाने पर पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पेपर लीक स्कैम में संलिप्त कई लोगों का इस गेस्ट हाउस में ठिकाना रहा है। यह भी जानकारी मिल रही है कि संदेह के घेरे में आए कुछ परीक्षार्थियों ने स्वीकार किया है कि उन्हें इसी गेस्ट हाउस में रुकवाया गया था।

Published: undefined

सीबीआई ने गेस्ट हाउस को सील करते हुए यहां जो नोटिस चिपकाया है, उसमें लिखा गया है कि एफआईआर नंबर आरसी 221/2024 ई-0006 के तहत यह कार्रवाई की गई है। नोटिस पर सीबीआई के इंस्पेक्टर तरुण गौर के हस्ताक्षर हैं।

इसके पहले सीबीआई ने 28 जून को हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एवं एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल मो. इम्तियाज और एक दैनिक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इन सभी से एजेंसी ने रिमांड पर लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद धनबाद और पटना से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जा चुके हैं।

Published: undefined

अब पेपर लीक कराने वाले नेटवर्क की अहम कड़ी पत्रकार जमालुद्दीन के साथ हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के मालिक के निकट संबंध की जानकारी सीबीआई को मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की अब तक की जांच में पुख्ता साक्ष्य सामने आए हैं कि नीट-यूजी के पेपर लीक केस में हजारीबाग सबसे बड़ा सेंटर रहा है। यहां मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल में परीक्षा का सेंटर बनाया गया था।

इस सेंटर के लिए भेजे गए क्वेश्चन पेपर लीक हुए थे। यहीं से पेपर पटना भेजा गया था, जहां एक हॉस्टल में कई छात्रों से मोटी रकम लेकर पेपर उपलब्ध कराए गए थे, बल्कि उनके उत्तर भी रटवाए गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया