सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का सिटी व सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिया। शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन करते हुए पीडीएफ फाइनल में स्टूडेंट्स की पहचान गोपनीय रखी गई है। उसका नाम नहीं बताया गया है। अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि हजारीबाग और पटना में ही पेपर लीक हुआ है।
Published: undefined
परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NEET व neet.ntaonline.in पर जाकर सभी सेंटरों के अभ्यर्थियों के मार्क्स चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को राज्य और सिटी सेलेक्ट करनी होगी। ऐसा करते ही उस क्षेत्र के सेंटरों के नाम और उनके परीक्षार्थियों के मार्क्स चेक करने का लिंक दिखने लगेगा।
नीट-यूजी के परिणाम पांच जून को घोषित किए गए थे, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इन्हें इस प्रारूप में प्रकाशित किया गया है। उच्चतम न्यायालय प्रश्नपत्र लीक सहित परीक्षा कराने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।
Published: undefined
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं करते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। उसने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहता है कि कथित विवादित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अन्य स्थानों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक तो नहीं मिले हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल हैं। इसमें 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
(PTI के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined