हालात

लॉकडाउन में करीब 14 करोड़ लोग हुए बेकार, जान बचाने के साथ जीविका बचाने का संकट हुआ खड़ा

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लगभग 14 करोड़ लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है, जिससे एक बड़ी आबादी के सामने भूखमरी का संकट खड़ा हो गया है। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस हालत में इन श्रमिकों की मदद के लिए सरकार को सीधे उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देश में लॉकडाउन एक बार फिर दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है, यानी अब 17 मई तक देशबंदी जारी रहेगी। पिछली बार बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक थी, लेकिन अब यह 17 मई तक बढ़ा दी गई है। इस लॉकडाउन ने न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ कर रख दी है, बल्कि असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति पैदा हो गई है। उनके सामने जान बचाने के साथ अपनी जीविका बचाने का संकट खड़ा है।

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो लॉकडाउन के दौरान देश में लगभग 14 करोड़ लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के कारण शहरों में निर्माण गतिविधियां और तमाम फैक्ट्रियों में कामकाज ठप होने से इतनी बड़ी तादाद में लोगों की नौकरियां गई हैं। इनमें से ज्यादातर श्रमिक अपने गांव-घरों से दूर दूसरे शहरों में भूखे-प्यासे फंसे हैं, जिससे इनके सामने जीवन की भी संकट खड़ा हो गया है।

Published: undefined

हालांकि, 26 अप्रैल को समाप्त हफ्ते पर सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान देश की बेरोजगारी दर में कमी आई है। इस हफ्ते में बेरोजगारी दर 21.1 फीसदी रही, जो पिछले हफ्ते में 26.2 फीसदी रही थी। हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान लॉकडाउन की वजह से 7 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं।

कई आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस हालत में इन श्रमिकों की मदद के लिए सरकारों को सीधे उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए। हालांकि विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि यह विकल्प लंबे समय तक के लिए नहीं हो सकता, इसलिए जरूरी शर्तों के साथ वैसे क्षेत्रों में उद्योग-धंधों में काम की इजाजत देनी चाहिए, जहां कोरोना वायरस का खतरा कम हो। इससे बेरोजगार लोगों को काम मिल जाएगा और अर्थव्यवस्था को भी राहत मिलेगी।

Published: undefined

आर्थिक विशेषज्ञ और कांग्रेस नेता प्रो. गौरव वल्लभ के अनुसार, लॉकडाउन कोरोना महामारी का इलाज नहीं है। लॉकडाउन सिर्फ एक पॉज बटन की तरह है, जो कोरोना से लड़ने की तैयारी करने के लिए सरकारों को कुछ अतिरिक्त समय देता है। उनके अनुसार लॉकडाउन में लगभग 14 करोड़ लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं। उनके अनुसार सबसे पहले तो अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए चुनिंदा क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण रोकने के उचित इंतजाम के साथ धीरे-धीरे खोलना चाहिए।

Published: undefined

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों को कम से कम तीन महीने का अग्रिम भुगतान कर उनकी स्थिति संभालनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मध्यम और लघु उद्योग क्षेत्र में लगभग 6.3 करोड़ इकाइयां काम करती हैं, जिनसे करीब 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है। अगर इन उद्योगों को चालू करने की कोई योजना नहीं बनाई गई, तो ये इकाइयां अपने कामगारों को वेतन देने की स्थिति में नहीं होंगी, जिससे बड़े पैमाने पर नौकरी जाएगी और देश में बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया