बिहार में आज जबरस्त राजनीतिक हलचल है। आज एनडीए को बिहार के लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम तय करने हैं। एनडीए की साझीदार जेडीयू की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम तय है और पीएम सहित बीजेपी के कई नेता नीतीश के ही नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कह चुके हैं। लेकिन फिर भी कयास हैं कि शायद एनडीए बैठक और बीजेपी विधायक दल की बैठक में मामला बिगड़ जाए। इस बीच पिछली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी को पार्टी ने दिल्ली बुलाया गया है।
Published: undefined
आज पटना में सबसे पहले करीब 10.30 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाना है। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इसी बैठक में यह भी तय होना है कि बीजेपी किसे उप मुख्यमंत्री बनाएगी। अभी तक नीतीश कुमार की सरकारों में सुशील मोदी ही बीजेपी की तरफ से उप मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन इस बार सरकार गठन से पहले सुशील मोदी को दिल्ली बुलाए जाने से राजनीतिक सरगोशियां तेज हो गई हैं।
Published: undefined
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे एनडीए की बैठक होनी है। इस बैठक में एनडीए के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बुलाया गया है। इसमें बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम के विधायक मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में तय होगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। गौरतलब है कि 13 नवंबर को नीतीश कुमार से जब सरकार गठन पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि सरकार गठन के सारे फैसले 15 नवंबर की बैठक में लिए जाएंगे।
नीतीश कुमार शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं जिसके बाद राज्यपाल ने बिहार विधानसभा को भंग कर दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined