हालात

लोकसभा में सरकार की सहयोगी टीडीपी का हंगामा, बजट में राज्य की अनदेखी से नाराज

केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने बजट को लेकर लोकसभा में जमकर प्रदर्शन किया। इस वजह से लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया अपनी मांगों के समर्थन में टीडीपी सांसदों ने सदन में प्रदर्शन और नारेबाजी की

6 फरवरी को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई टीडीपी सदस्य हाथों में प्लेकार्ड लेकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठे हो गए और नारे लगाने लगे। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों ने भी टीडीपी सदस्यों का साथ देते हुए ऐसा ही किया। इन सदस्यों के प्रदर्शन की वजह से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी माहौल में कोई बदलाव नहीं आया और सदन की कार्यवाही इन प्रदर्शनों के बीच ही शुरू की गई।

इस दौरान टीडीपी सदस्य न्याय की मांग और गठबंधन धर्म निभाने के नारे लगाते रहे। टीडीपी सदस्यों ने हाथों मे जो प्लेकार्ड ले रखा था उसमें सरकार से 'गठबंधन धर्म' का पालन करने की मांग की गई थी। हंगामें के बीच लोकसभा अध्यक्ष द्वारा टीडीपी सांसदों को शांत कराने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने और हंगामे और नारे के बीच ही सदन की कार्यवाही आगे बढ़ती रही।

Published: undefined

फोटोः सोशल मीडिया

सहयोगी दल को शांत कराने की कोशिश के तहत संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने टीडीपी सदस्यों को आश्वस्त किया कि केंद्र उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री और यह सरकार आंध्रप्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जो मुद्दे ये लोग उठा रहे हैं, उनपर ध्यान दिया जाएगा।" इसके बावजूद भी टीडीपी सदस्यों ने नारे लगाना जारी रखा और प्रदर्शन के दौरान एक समय गाना भी गाया। हालांकि, प्रदर्शन के बावजूद सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई।

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी लोकसभा में जमकर हंगामा किया। लोकसभा में टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। बंदोपाध्याय ने कहा कि एक प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम संसद में इस मामले को उठाएं। टीएमसी सांसदों ने सरकार और बीजेपी से पूछा है कि तेल और घरेलू गैस की कीमतें क्यों बढ़ी हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया