राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को सोमवार सुबह कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी देते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़ नहीं लगाने की अपील की है।
Published: undefined
82 वर्षीय शरद पवार को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार तीन दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा और दो नवंबर को छुट्टी मिलने की संभावना है। बाद में गुरुवार को वह अहमदनगर जिले के शिरडी जाएंगे और वहां 4-5 नवंबर को होने वाले एनसीपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे।
Published: undefined
एनसीपी ने शरद पवार की बीमारी की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि पुणे जिले के कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अपने हालिया दौरे के बाद से वह कमजोरी महसूस कर रहे थे। एनसीपी ने कहा कि सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़ नहीं लगाने का अनुरोध किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined