अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को सुशांत मौत की जांच में सामने आए ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को ही एनसीबी ने शुक्रवार सुबह मेंं ही हिरासत में ले लिया था।
Published: undefined
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में आज सीबीआई जांच का 15वां दिन है। मामले में सामने आए ड्रग ऐंगल की जांच कर रही एनसीबी ने देर शाम रिया चक्रवर्ती के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एनसीबी ने सुबह 6.30 बजे रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की। रिया के घर एनसीबी की टीम करीब 4 घंटे तक रही। वहीं से एनसीबी की टीम रिया के भाई शौविक को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर चली गई। दरअसल जांच के दौरान बीते दिनों रिया चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ के कई लोगों के ड्रग चैट्स सामने आए थे।
Published: undefined
वहीं मौत की जांच कर रही सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से आज लगातार तीसरे दिन करीब पांच घंटे पूछताछ की। इससे पहले दो दिन उनसे करीब 18 घंटे पूछताछ हो चुकी है। रिया और उनके परिजन सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी हैं। इससे पहले सीबीआइ रिया चक्रवर्ती से भी लगातार चार दिन तक करीब 35 घंटे पूछताछ कर चुकी है। वहीं रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती भी सीबीआई जांच के दायरे में है और उससे भी पूछताछ हो चुकी है।
Published: undefined
बता दें कि बीते 14 जून को सुशांत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट के बेडरूम में पंखे से लटका हुआ मिला था। शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस ने हादसे में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करते हुए 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए थे। लेकिन सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों ने सुशांत के रुपये हड़पने के लिए उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया। बाद में काफी बवाल होने पर मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई से कराने का फैसला हुआ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined