जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं। यहां पर फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। इस मौके पर एनसी के प्रोविजनल प्रेसिडेंट रतन लाल गुप्ता ने आईएएनएस से खास बातचीत की। आईएएनएस से बात करते रनत लाल गुप्ता ने बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमे प्रचंड बहुमत मिलने वाला है। हम जम्मू-कश्मीर के वोटर्स को सैल्यूट करेंगे कि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर यकीन किया, यही कारण है कि स्क्रीन पर हमारा आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
Published: undefined
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को 55 से 60 के बीच में सीटें मिलेंगी और बल्कि इससे ज्यादा भी जीतने की उम्मीद है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के गठजोड़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। पता नहीं कि ऐसी खबरें कहां से चल रही हैं, जबकि हमारा कांग्रेस के साथ प्री-पोल एलायंस हुआ है। जब हम अच्छे बहुमत से जीत रहे हैं तो हम भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन क्यों करेंगे?
Published: undefined
केंद्र सरकार द्वारा पांच मनोनीत सदस्य को लाने पर एनसी नेता ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार ने चुनाव करवाया है, इसमें जिस पार्टी को बहुमत मिलेगा, उसकी सरकार बनने जा रही है। ऐसे में संविधान के हिसाब से ये उस सरकार का अधिकार क्षेत्र है। अगर, भाजपा ऐसे हथकंडे अपनाएगी कि नॉमिनेटेड इंसान को पॉवर मिलेगा, तो ये पूरी तरह से गैरकानूनी, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपने देखने में क्या बुराई है।
Published: undefined
मंगलवार को देश के दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस लीड कर रही है और दूसरे नंबर पर भाजपा है। वहीं, हरियाणा की बात करें तो यहां पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने रुझानों में 46 का आंकड़ा पार कर लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined