भारतीय नौसेना ने अपने जवानों पर फेसबुक का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। साथ ही नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और ऑन-बोर्ड युद्धपोतों पर स्मार्टफोन ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि नौसेना ने यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया है।
Published: 30 Dec 2019, 11:15 AM IST
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते 7 नौसैनिकों के पकड़े जाने के बाद नौसेना ने प्रतिबंध लगाया है। यह आदेश 27 दिसंबर को जारी किया गया था।
Published: 30 Dec 2019, 11:15 AM IST
बता दें कि 20 दिसंबर को आंध्र प्रदेश पुलिस ने विशाखापट्टनम से पाकिस्तानी संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। 7 नौसेना जवानों की गिरफ्तारी विशाखापट्टनम से हुई थी और एक शख्स की गिरफ्तारी मुंबई से हुई थी।
पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस की खुफिया शाखा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज’ चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया।
Published: 30 Dec 2019, 11:15 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Dec 2019, 11:15 AM IST