देश 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा देश की राजधानी में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी देखने को मिली। पुलिस द्वारा किसानों पर बल प्रयोग किया गया। कई जगहों पर लाठीचार्ज किया गया। साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
वहीं कुछ किसान लाठी चार्ज होने के बाद दिल्ली के आईटीओ के तरफ निकल गए। जहां पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। इस दौरान एक किसान की मौत भी हुई है। आरोप है कि ये मौत पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से हुई।
खबरों की माने तो मरने वाले युवक का नाम नवनीत बताया जा रहा है। जो उत्तराखंड का रहने वाला था। किसान संगठन इस बात का दावा कर रहे हैं कि इस युवक को पुलिस ने गोली मारी है जब कि ये तय नहीं हो पा रहा है कि गोली कहां से चली।
किसान नेता युवक की मौत के बाद उसकी लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान दावा कर रहे हैं कि उस युवक को पुलिस ने सिर में गोली मारी है। हालांकि नवजीवन भी इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि इस शख्स की मौत गोली से हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined