देश भर में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। धीरे-धीरे लाखों लोग इस महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आते दिख रहे हैं। हर रोज लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इतना ही नहीं भयानक रूप धारण किए इस वायरस की चपेट में पिछले 24 घंटे में दो लाख से ज्याद लोग आए हैं। जब 1000 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है। आलम ये है कि अब अस्पताल में बेड नहीं है, कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों की वेटिंग चल रही है। ये ना सिर्फ एक राज्य में है बल्कि ज्यादातर राज्यों का हाल बुरा है। इसमें बीजेपी शासित मध्य प्रदेश, गुजरात और यूपी भी शामिल है। यहां भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
Published: undefined
इन सबके बीच एक शख्स कई लोगों के लिए मसीहा बनकर आया है। वो कोई और नहीं श्रीनिवास बीवी हैं जो यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अस्पताल में बेड की व्यवस्था हो या फिर रेमडेसिवर इंजेक्शन की.. श्रीनिवास बीवी हर परिस्थिती में लोगों के साथ खड़े दिख रहे हैं। वो ना सिर्फ लोगों को सरकारी अस्पताल में बेड मुहैया करवा रहे हैं बल्कि मांग के अनुसार रेमडेसिवर इंजेक्शन की भी व्यवस्था करवा रहे हैं। कुल मिलाकर लॉकडाउन में जिस शख्स ने मजदूरों के लिए एक रसोई का इंतजाम किया था वहीं शख्स आज कई लोगों की जान बचाने में लगा है वो भी अपनी जान की परवाह किए बिना।
Published: undefined
श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि किसी भी शख्स को कोविड बेड की जरूरत हों तो वो मुझे डायरेक्ट मैसेज कर सकता है। या फिर मुझे टैग कर मदद मांग सकता है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि उस कोरोना संक्रमित मरीज की ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए। श्रीनिवास बीवी ने इस ट्वीट के साथ #SOSIYC टैग का भी इस्तेमाल किया है।
Published: undefined
श्रीनिवास बीवी के इस ट्वीट पर हजारों लोग मदद मांग रहे हैं। श्रीनिवास बीवी भी इन लोगों के मदद लगातार कर रहे हैं और जिस जिस को मदद मिल रही है उसके बारे में अपडेट भी दे रहे हैं। लोग श्रीनिवास बीवी का धन्यवाद भी दे रहे हैं। ना सिर्फ बेड बल्कि रेमडेसिवर इंजेक्शन भी समय पर उपलब्ध करा रहे हैं। इतनी ही नहीं पिछले कई दिनों से टीम SOSIYC कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा की भी व्यवस्था में लगी हुई है।
Published: undefined
ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीनिवास बीवी कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए हों। इससे पहले भी पिछले साल लॉकडाउन के दौरान बीवी श्रीनिवास ने दिल्ली स्थित यूथ कांग्रेस के दफ्तर को रसोई में तब्दील कर वहां लोगों को भरपेट खाना भी खिलाया था। उस दौरान भी बीवी श्रीनिवास की पूरे देश में चर्चा हुई थी। एक बार फिर जब केंद्र में बैठी मोदी सरकार तमाश देख रही है उस दौरान पूरी कांग्रेस पार्टी और खुद श्रीनिवास लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना काल में हर मर्ज की दवा ये मसीहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined