शुक्रवार को 2018 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया। 'न्यूटन' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला, जबकि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की भी घोषणा की गई। वहीं 'बाहुबली-2' को बेस्ट ऐक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट मूवी का खिताब मिला है।
इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कमिटी के चेयरमैन शेखर कपूर थे और 10 सदस्यीय पैनल में अभिनेत्री गौतमी ताडीमाला, निर्देशक पी शेषाद्रि, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, रंजीत दास, राजेश मपुस्कर, लेखक इम्तियाज हुसैन, गीतकार मेहबूब, त्रिपुरारी शर्मा और रूमी जाफी शामिल थे। 3 मई को ये पुरस्कार विधिवत रूप से प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर शेखर कपूर ने कहा कि वे भारत में क्षेत्रीय सिनेमा की गुणवत्ता से हैरान हैं।
नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2018 की सूची:
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined