भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मंगलवार को कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि "अगर यही सरकार रही तो हमारी जमीन भी हमारे पास नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को अपने सलाहकार की बजाय किसानों से राय लेनी चाहिए।"
गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने पर किसानों ने नरेश टिकैत का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान टिकैत ने कहा, "बीते तीन महीने से चल रहे प्रदर्शनों के अलावा जगह-जगह महापंचायतों का दौर जारी है। सरकार और किसानों के बीच बातचीत भी अब बंद हो चुकी है, धरने पर बैठने की हमारी मजबूरी है, 90 दिन से हम यूं ही नहीं बैठे हुए हैं। हमारे 200 से ज्यादा लोग कुर्बानी दे चुके हैं। कड़ाके की सर्दी में हमारे बुजुर्गो ने खुले आसमान तले रातें गुजारी हैं। इन सबकी तपस्या को हम बेकार नहीं जाने देंगे।"
Published: undefined
यह पूछे जाने पर कि सरकार और आप लोगों के बीच बात क्यों नहीं बन रही है? टिकैत ने कहा, "ये तो सरकार की जिम्मेदारी है, सबकुछ उसी के हाथ में है। सरकार चाहे तो गतिरोध खत्म हो सकता है। यह ज्यादा बड़ा काम नहीं है। हमारा सवाल है कि इन्होंने इस तरह का बिल बनाया ही क्यों? बनाने से पहले किसानों से सलाह-मशविरा कर लेते। ऐसे कानून से तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। हमें तो अपनी जमीन बचाने की पड़ी हुई है, यही सरकार रही तो हमारे पास जमीन भी नहीं रहेगी, तब हम क्या करेंगे?"
इस सवाल पर कि क्या इस कानून से किसानों की जमीन चले जाने का भी डर है? उन्होंने कहा, "कॉन्ट्रैक्ट फार्मिग बड़ा ही गंदा मसला है और सब कुछ लिखित में है। बिल्कुल साफ है। इसमें गलतफहमी की कोई बात ही नहीं है। बस इतना समझ लीजिए कि यह लागू हुआ तो किसान बर्बाद हो जाएगा, फकीर हो जाएगा।" सरकार की तरफ से संशोधन की बात पर टिकैत ने कहा, "हम तो कह ही रहे हैं कि रोक दीजिए, 18 महीने के बजाय पूर्ण रूप से रोक दीजिए। आपकी भी बात रह जाएगी और हमारी भी। एमएसपी पर अलग से कानून बन जाए और आंदोलन करने वालों पर किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं, हम बस इतना चाहते हैं।"
Published: undefined
यह पूछे जाने पर कि क्या किसानों का गुस्सा चुनाव में बाहर आएगा? किसान नेता ने जोर देते हुए कहा, "बिल्कुल! गुस्सा चुनाव में निकलेगा। जिन लोगों की बेईज्जती हुई है, वे जब मौका, मिलेगा तब गुस्सा निकालेंगे। सरकार को नाराज लोगों को मनाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ेगा।" पश्चिम उत्तर प्रदेश जाट बहुल क्षेत्र है और इस बिरादरी के गुस्से का असर चुनाव पर पड़ सकता है। जाट बहुल इलाकों में नरेश टिकैत का अच्छा दबदबा माना जाता है।
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप वोटरों को किसकी तरफ जाने पर जोर देंगे, तब टिकैत ने कहा, "हम वोटरों से कुछ नहीं कहेंगे, हम तो कहते आए हैं कि जिसको मर्जी करे, उसको वोट दो। हमारा किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। हम किसानों के लिए लड़ते हैं, किसी पार्टी के लिए नहीं।" नरेश टिकैत ने इस आंदोलन को 'आत्मसम्मान की लड़ाई' बताया और कहा, "आत्मसम्मान के बिना हम जिंदा नहीं रह सकते।"
Published: undefined
हाल ही में कुछ किसानों ने अपनी उगाई फसलों को खुद ही बर्बाद कर दिया। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए टिकैत ने कहा, "नुकसान तो हमारा हो रहा है, लेकिन वह भगवान की दी हुई फसल है, हम उसे बच्चे की तरफ से पालते हैं। बहुत निराशा के माहौल में इस तरह का कदम उठाया जाता है। ये एक आत्महत्या जैसा कदम है, जिन किसानों ने ऐसा किया है, हमने उन्हें मना किया है।"
नरेश टिकैत ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, सरकार में इन्हीं दोनों की चल रही है। हम तो यही कहेंगे कि ये किसी अच्छे सलाहकार से कृषि कानूनों पर सलाह लें, उनकी सलाह पर चलें तो बड़ा अच्छा रहेगा।" हालांकि इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, "सरकार की तरफ से अगर रक्षामंत्री किसानों से बात करते तो ये मसला सुलझ सकता है, वो अच्छे इंसान हैं, वो रास्ता जरूर निकाल लेंगे।"
Published: undefined
बता दें कि तीन नए अधिनियमित कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से ही राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। बातचीत फिर से शुरू हो, इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार हैं, लेकिन अभी तक वह मुहूर्त नहीं निकल पाया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined