नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस में सीबीआई की चार्जशीट नहीं दाखिल होने से पुणे सेशन कोर्ट ने आरोपी अमोल काले, राजेश बंगेरा और अमित देगवेकर को जमानत दे दी है। सीबीआई 90 दिनों में इस मामले की चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी। इन तीनों ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी।
Published: undefined
इसमें दो आरोपी गौरी लंकेश मर्डर केस में कर्नाटक एसआईटी की न्यायिक हिरासत में रहेंगे। इनके अलावा अमोल काले भी गोविंद पनसारे मर्डर केस में एसआईटी टीम की कस्टडी में रहेंगे।
Published: undefined
6 सितंबर को अमोल काले को सीबीआई ने गौरी लंकेश मर्डर केस में गिरफ्तार किया था। सीबीआई को संदेह था कि काले ने ही दाभोलकर की हत्या की साजिश की थी। लेकिन पुणे अदालत द्वारा सीबीआई को चार्जशीट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त वक्त दिए जाने के बाद भी सीबीआई चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी और कोर्ट ने तीनों आरोपियों की जमानत मंजूरी दे दी।
Published: undefined
बता दें कि नरेंद्र दाभोलकर महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (एमएएनएस) के संस्थापक थे और 20 अगस्त 2013 को पुणे में उनकी हत्या कर दी गई थी। वहीं गौरी लंकेश को 5 सितंबर 2017 को कर्नाटक के बेंगलूर में उनके आवास के बाहर गोली मार दी गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined