नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में औरंगाबाद से गिरफ्तार आरोपी सचिन अंदूरे को पुणे की कोर्ट ने 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने शनिवार को इस मामले में सचिन अंदूरे को गिरफ्तार किया था। कड़ी पूछाताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
Published: undefined
वहीं आरोपी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दाभोलकर की बेटी मुक्ता दाभोलकर ने कहा कि उनके पिता की हत्या के बाद उसी तरीके से तीन और लोगों की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां कहती हैं कि तीनों के बीच में कॉमन लिंक है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई बड़ी साजिश थी और उन्हें वैचारिक अंतर की वजह से मारा गया था।
Published: undefined
गौरतलब है कि 20 अगस्त, 2013 को स्वतंत्र विचारक नरेंद्र दाभोलकर की पुणे में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जांच में यह बात समाने आई थी कि उनके हत्याकांड में दो शूटर शामिल थे। बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2 अगस्त को हुई मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि जांच अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जबकि देश बुरे दौर से गुजर रहा है, जहां कोई भी आजाद होकर नहीं घूम सकता।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined