हरियाणा की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला हुआ है। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को करीब पौने 11 बजे सीएम के पद से इस्तीफा दिया और इसके बाद चंडीगढ़ में BJP में नए सीएम के नाम पर मंथन के लिए विधायक दल की मीटिंग शुरू हुई। इस दौरान कुरुक्षेत्र से मौजूदा सांसद और बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नाम पर सहमति बनी।
Published: undefined
नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र से BJP के लोकसभा सदस्य हैं। वो मंगलवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सैनी बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं। वो खट्टर के नजदीकी भी हैं। उन्होंने संगठन में भी काफी काम किया है। BJP विधायक दल की बैठक में सैनी के नाम पर मुहर लगी।
इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। खट्टर के साथ ही हरियाणा सरकार के कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया।
Published: undefined
हरियाणा की राजनीति में उथल पुथल तब शुरू हुई जब BJP-जेजेपी के बीच गठबंधन टूट गया। उनकी BJP नेतृत्व से लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined