सीबीआई जज बीएच लोया मामले को प्रमुखता से उठाने वाले वकील और सामाजिक कार्यकर्ता सतीश उइके को नागपुर क्राइम ब्रांच की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले हुए संपत्ति विवाद में उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह उनके घर से करीब 10 बजे उनकी गिरफ्तारी हुई जब वे हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि, आधिकारिक रूप से पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
इन सारी बातों की जानकारी देते हुए उनके भाई प्रदीप उइके ने बताया कि पुलिस सरकार के इशारे पर सतीश उइके को परेशान करने की कोशिश कर रही है।
Published: 31 Jul 2018, 6:01 PM IST
बता दें कि लोया मामले में मिले सबूतों को आधार बनाकर उन्होंने जज लोया के परिजनों को मुआवजा देने के लिए एक याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की थी।
इस बीच लोया मामले में पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की दोबारा जांच नहीं होगी।
सीबीआई के विशेष जज बी एच लोया की दिसंबर 2014 में संदिग्ध परिस्थितियों में नागपुर में मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन अलग-अलग मीडिया में आई खबरों और पत्रकारीय पड़ताल में जज लोया की मौत का राज और गहराता चला गया। जिस समय जज लोया की मौत हुई, वे सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे। इस केस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आरोपी थे।
Published: 31 Jul 2018, 6:01 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Jul 2018, 6:01 PM IST