कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया पत्र झूठ से भरा हुआ है और यह मणिपुर के विषय से ध्यान भटकाने की कोशिश है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य का दौरा कब करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में अपनी ‘घोर विफलताओं’ की जिम्मेदारी कब लेंगे?
Published: undefined
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने शुक्रवार को खड़गे को पत्र लिखकर कांग्रेस पर मणिपुर के मुद्दे पर ‘‘गलत, झूठी और राजनीति से प्रेरित’’ कहानी को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। खड़गे ने बीते मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मणिपुर के मामले में उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया था।
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मणिपुर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत की राष्ट्रपति को पत्र लिखा। जाहिर तौर पर उस पत्र का जवाब देने के लिए अब बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है।’’
उन्होंने दावा किया कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नड्डा का पत्र झूठ से भरा है और ‘4डी’ - डिनायल (इनकार), डिस्टॉर्शन (विकृत करना), डिस्ट्रैक्शन (ध्यान भटकाना) और डिफेमेशन(अपमान करना) की कवायद है।’’
Published: undefined
जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर के लोग जल्द से जल्द राज्य में सामान्य स्थिति, शांति और सद्भाव बहाल होने लिए तरस रहे हैं। जयराम रमेश ने सवाल किया, ‘‘ प्रधानमंत्री कब करेंगे राज्य का दौरा? जब अधिकतर विधायक मुख्यमंत्री के समर्थन में नहीं हैं तो आखिर कब तक वह राज्य पर अत्याचार करते रहेंगे?’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ राज्य के लिए पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्ति कब होगी? केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर में अपनी घोर विफलताओं की जिम्मेदारी कब लेंगे?’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined