हालात

कोलकाता में नबन्ना प्रोटेस्ट मार्च: आज फिर विरोध प्रदर्शन, 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, 19 जगहों पर बैरिकेडिंग

छात्र संगठन ने आज नबन्ना प्रोटेस्ट मार्च बुलाया है। जिसे देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि नबन्नो राज्य का सचिवालय है, यही से पश्चिम बंगाल सरकार संचालित होती है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI -

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में बवाल जारी है। पहले डॉक्टर्स अब छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। छात्र संगठन ने आज नबन्ना प्रोटेस्ट मार्च बुलाया है। जिसे देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि नबन्नो राज्य का सचिवालय है, यही से पश्चिम बंगाल सरकार संचालित होती है। नबन्नो में ही ममता बनर्जी समेत अन्य शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों के कार्यालय हैं। इस दौरान किसी भी हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है।

Published: undefined

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नबन्ना अभियान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके लिए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इसके अलावा 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं। महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड लगाए गए हैं। नबन्ना भवन के बाहर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की जाएगी। नबान्न भवन के चारो तरफ डीसीआरएफ के 160 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined