हालात

तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस खड़ी ट्रेन से टकराई, 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा ट्रेन पटरी पर खड़ी एक ट्रेन से टकरा गई। इससे एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबर है कि इससे दो कोच में आग भी लग गई। इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

फोटो सौजन्य : @TheSouthfirst
फोटो सौजन्य : @TheSouthfirst 

तमिलनाडु में चेन्नई के पास कावरैपेट्टई में एक खड़ी हुई ट्रेन से एक एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है। रेलवे पुलिस ने बताया कि एक कोच के पास आग लग गई। पुलिस के मुताबिक कम से कम दो कोच पटरी से उतर गए हैं और बचाव दल तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं।

Published: undefined

जानकारी के मुताबिक मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 12578 (MYS-DBG) के 6 डिब्बे रात करीब साढ़े 8 बजे एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं। मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं।

Published: undefined

जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 8.50 बजे हुआ। भीषण टक्कर के बाद 6 डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना है। कम से कम दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

Published: undefined

मिली जानकारी के मुताबिक, कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन पर जब मालगाड़ी खड़ी हुई थी, तभी पैसेंजर ट्रेन जाकर उससे टकरा गई। फिलहाल दुर्घटना स्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है। आग पर काबू पाने और घायल यात्रियों की सहायता के लिए बचाव दल और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined