हालात

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: ब्रजेश ठाकुर की पत्नी और एनजीओ के 6 सदस्यों की संपत्ति सीज करने का आदेश 

बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी और सेवा संकल्प समिति के 6 अन्य सदस्यों की प्रॉपर्टी सीज करने का आदेश दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी और सेवा संकल्प समिति के 6 अन्य सदस्यों की संपत्ति अटैच होगी। इस संबंध में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। खबरों के माने तो सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिला प्रशासन को फटकार लगाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है। गौरतलब है कि सेवा संकल्प समिति ही बालिका गृह को चलाता था।

Published: 30 Nov 2018, 11:37 AM IST

इस मामले की ब्रजेश ठाकुर की राजदार रही साइस्ता परवीन उर्फ मधु से सीबीआई ने रिमांड के दौरान पूछताछ की थी। खबरों के मुताबिक, मधु ने उन अधिकारियों के नामों का खुलासा किया हैं जो ब्रजेश ठाकुर को बचाने में मदद कर रहे थे। इस खुलासे के बाद सीबीआई ऐसे अधिकारियों की जांच के रडार पर ले सकता है।

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर कांड: सीबीआई पूछताछ में ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु ने उगले कई राज, रडार पर आ सकते हैं कई अधिकारी

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के 16 आश्रय गृहों में रहने वाले बच्चों के शारीरिक और यौन शोषण के मामलों की जांच बुधवार को सीबीआई को सौंप दी।

इसे भी पढ़ें: बिहार शेल्टर होम कांड: सुप्रीम कोर्ट ने 17 मामलों को सीबीआई को सौंपा, कहा, जांच को लेकर नीतीश सरकार गंभीर नहीं

दूसरी ओर इस मामले में कथित तौर पर संलिप्तता और आर्म्स एक्ट में आरोपी बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की संपत्ति भी कुर्क कर ली गई है। 17 नवंबर को कोर्ट ने वर्मा की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था। उसके बाद मंजू वर्मा ने बेगूसराय कोर्ट में सरेंडर किया। इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके करीबी सहयोगियों को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Published: 30 Nov 2018, 11:37 AM IST

बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई (टीआईएसएस) ने अपने सोशल ऑडिट के आधार पर मुजफ्फरपुर के साहु रोड स्थित बालिका गृह में बच्चियों के साथ रेप और यौन शोषण होने का खुलासा किया था। मेडिकल जांच में शेल्टर होम की कम से कम 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी।

Published: 30 Nov 2018, 11:37 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 Nov 2018, 11:37 AM IST