हालात

मुजफ्फरपुर कांड: तेजस्वी ने नीतीश पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप, मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड में मंजू वर्मा ने सुरेश शर्मा का नाम भी लिया था, इसके बावजूद उन पर कार्रवाई नहीं की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार 

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में जेडीयू की मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार में मंत्री सुरेश शर्मा के भी इस्तीफे की मांग की है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मंजू वर्मा ने भी सुरेश शर्मा का नाम लिया है जिससे साबित होता है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से सुरेश शर्मा का भी संबंध रहा है।

Published: undefined

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उनकी पार्टी सुरेश शर्मा के इस्तीफे तक आंदोलन जारी रखेगी।

Published: undefined

हालांकि सुरेश शर्मा ने इस्तीफे की मांग को निराधार बताया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले उन्हें खुद का इतिहास देखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी पर पहले से ही कई आरोप लगे हुए हैं। हाल ही में उनके क्षेत्र में 4 मर्डर हुए हैं, तो अब उन्हें मुझसे पहले इस्तीफा देना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined