महाराष्ट्र में जारी कोरोना संकट के बाच जमाखोरों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए महाराष्ट्र पुलिस के साथ महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने दो स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में रेमडिसविर इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया है। पहली कार्रवाई में पुलिस-एफडीए टीमों ने एक निर्यातक के परिसर की घेराबंदी की और अंधेरी पूर्व में मारोल से रेमडेसिविर की 2,000 शीशियों को बरामद किया।
Published: undefined
वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस और एफडीए की टीमों ने मरीन लाइन्स, दक्षिण मुंबई में स्थित एक अन्य निर्यातक के यहां छापा मारा और इंजेक्शन की 200 शीशियों को जब्त किया। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता चैतन्य एस ने कहा कि रेमडेसिविर की इन 2,200 शीशियों को एफडीए ने अपने कब्जे में ले लिया है और इन्हें सरकारी अस्पतालों में इस्तेमाल के लिए वितरित किया जाएगा।
Published: undefined
मुंबई पुलिस ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की इन शीशियों को निर्यात उद्देश्यों के लिए निर्मित किया गया था, लेकिन वर्तमान प्रतिबंधों के कारण, उन्हें निर्यात फर्मों द्वारा स्टॉक कर रखा गया था, लेकिन अब एफडीए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करके सार्वजनिक उपयोग के लिए भेज रहा है।"
Published: undefined
बता दें कि वर्तमान में महाराष्ट्र में जारी कोरोना वायरस के कहर में राज्य को रेमडेसिविर की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और केंद्र द्वारा पिछले सप्ताह इंजेक्शन पर मूल्य नियंत्रण का आदेश देने के बावजूद आपूर्ति अनियमित बनी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined