प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन-2 की घोषणा के चंद घंटों के अंदर ही मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूर जमा हो गए, जिन्हें बमुश्किल समझा-बुझाकर वापस भेजा गया। इन मजदूरों को उम्मीद जगी थी कि उनके लिए विशेष ट्रेन चलने वाली है। हालात बेकाबू होने के कगार पर पहुंच गए थे, जिसके बाद पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा था, और घंटे भर में ही इन मजदूरों को उनके ठिकानों पर वापस भेज दिया गया। मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में पुलिस ने विनय दुबे नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
Published: undefined
विनय दुबे को नवी मुंबई पुलिस ने हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस को सौंप दिया. लॉकडाउन के बीच विनय दुबे पर भीड़ को गुमराह करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक विनय दुबे 'चलो घर की ओर' कैंपेन चला रहा था। उसने अपने फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट में टीम के बांद्रा में होने की बात कही थी। इस मामले में पुलिस ने करीब एक हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505(2) और एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
Published: undefined
इस बीच खबर मिली है कि एक मराठी न्यूज चैनल ने भी विशेष ट्रेन चलाने की बात कही थी। इस चैनल ने प्रधानमंत्री का भाषण खत्म होने के फौरन बाद एक न्यूज चैनल ने खबर चलाई थी कि प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला हो गया है। जिसके बाद भारी तादाद में मजदूर स्टेशन पर जमा हो गए थे।
Published: undefined
वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी एक सरकारी पत्र को अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद रेल डिवीजन का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कहा गया था कि अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए जनसाधारण ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके बाद फैली अफवाह ने बाकी काम कर दिया।
Published: undefined
मुंबई में मजदूरों के जमा होने पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि गुजरात के सूरत में हाल में कुछ मजदूरों ने हंगामा किया था, केंद्र सरकार उन्हें घर पहुंचाने को लेकर फैसला नहीं ले पाई।
वहीं बाद में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस देर शाम एक प्रेस कांफ्रेंस कर प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि उनके रहने और खाने का प्रबंध हो रहा है और 3 मई तक जारी लॉकडाउन से पहले कोई भी ट्रेन नहीं चलने वाली है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए थे, जिसके बाद विनय दुबे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। विनय दुबे को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined