विजयादशमी के मौके पर महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उन्हें गोली मारी गई। गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी थीं।
बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए थे। इसी दौरान उनके ऊपर फायरिंग की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ हो रही है।
Published: undefined
इसी साल फरवरी के महीने में बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे। वह पिछले 48 सालों तक कांग्रेस में रहे थे। बांद्रा पश्चिम से 3 बार वह विधायक रहे। वह राज्य मंत्री भी रहे। वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी। पहली बार बीएमसी में वह कॉरपोरेटर चुने गए। साल 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीते। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined