हालात

भारी बारिश से मुंबई बेहाल! सड़क और सब-वे पानी-पानी, कई इलाकों में जलभराव, IMD के अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन

मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों के लिए देश की वित्तीय राजधानी समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। अंधेरी सब-वे को भी जलभराव के कारण बंद करना पड़ा है। इसके साथ-साथ कई बसों के रुट्स डायवर्ट किये गये हैं।

Published: undefined

बारिश इतना ज्यादा हुई कि वसई का पांढरतारा पुल पूरी तरह पानी में डूब गया और आसपास के करीब 30 गांवों से संपर्क टूट गया। नालासोपारा में भी बारिश की वजह से बुरा हाल देखने को मिला। नालासोपारा में सड़कों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया। इन जगहों पर सोमवार से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से सड़क और ट्रेन यातायात बाधित है।

मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों के लिए देश की वित्तीय राजधानी समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Published: undefined

मौसम विभाग के अनुसार, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में 9 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पालघर, पुणे, कोल्हापुर और सतारा में 8 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और ठाणे 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट पर हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined