मुंबई में बारिश से हालात काफी बिगड़ गए हैं। लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी का जमाव हो गया है। बीते 12 घंटों में मुंबई के कोलाबा इलाके में लगातार हुई बारिश ने बीते 46 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज भी यानी गुरुवार सुबह से बारिश जारी है।
Published: undefined
भारी बारिश को देखते हुए बीएमसी ने मुबंई वासियों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। गुरुवार को मुंबई में तेज हवाओं, बारिश और दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते लोगों से अपील की गई है।
Published: undefined
वहीं रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से मुंबई की मस्जिद और भायखला स्टेशन के बीच दो लोकल ट्रेनें फंस गई हैं। रेलवे कर्मचारियों ने सीएसटी से कर्जत जाने वाले 150 यात्रियों को बचाया है। भारी बारिश को देखते हुए राज्य के कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. दक्षिण मुंबई के कई इलाके पानी से लबालब भरे हुए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined