उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव हालत बेहद गंभीर हैं। वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव गुप्ता ने बताया कि विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम द्वारा अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत करीब तीन सालों से गड़बड़ चल रही है। बताया जाता है कि वह महीने में दो से तीन बार जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होते रहे हैं। बीती अगस्त महीने से उनकी सेहत में गिरावट आई है।
Published: undefined
मुलायम सिंह यादव को प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या है। यही वजह है कि वह लगातार मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञों की निगरानी में रहते हैं। इससे पहले उन्हें 15 जून को मेदांता में भर्ती कराया गया था। जहां रुटीन जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद से लगातार उन्हें किसी न किसी तरह की समस्या बनी रही।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined