बिहार की राजधानी पटना के मनेर थाना इलाके में अज्ञात अपराधियों ने एक मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे होने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर देख रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांक पंचायत की मुखिया आशा देवी के पति पिंटू शाह की अपरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शाह नरहन्ना गांव से कन्हौली गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में पैनाल गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
Published: undefined
मनेर के थाना प्रभारी आलोक कुमार ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना को होने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर छानबीन प्रारंभ कर दी है।
Published: undefined
बिहार में ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। चुनाव 11 चरणों में होंगे, जिसकी अधिसूचना 24 अगस्त को जारी होगी। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। राज्य में 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, जबकि 12 दिसंबर को 11 वें तथा अंतिम चरण के मतदान कराए जाएंगें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined