मध्य प्रदेश के धार जिले में सौ से ज्यादा किसानों के साथ फजीर्वाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर धोखाधड़ी का शिकार बने किसानों को उनका भुगतान कराने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Published: undefined
पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल के अलावा धार एवं खरगोन के कलेक्टरों को पत्र लिखकर किसानों के साथ हुए फजीवाडों की राशि दिलवाने की मांग की गई।
Published: undefined
इस पत्र में पूर्व कृषि मंत्री ने बताया है कि एक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे भेंट कर धार जिले की धामनोद कृषि उपज मंडी के एक व्यापारी ने एक कंपनी के लायसेंस पर किसानो के साथ एक करोड 82 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। किसानों का कहना है कि 105 किसानो से मक्का की खरीदी की गई और कारोबारी बिना भुगतान किया फरार हो गए है।
यादव ने अपने पत्र मे लिखा है कि किसानों के साथ धोखाधडी के मामले प्रदेश मे अप्रत्याशित रूप से बढ रहे है। सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined