मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने का अभियान जारी है और इसके लिए इंदौर सहित अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पीथमपुर के सेक्टर तीन में पाइप फैक्ट्री है।
इस पाइप फैक्ट्री में पीवीसी पाइप और इसके अलावा प्लास्टिक की अन्य सामग्री बनाने का काम होता है। मंगलवार की सुबह अचानक इस फैक्ट्री में आग लग गई। कुछ ही देर में इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची आग की लपटें उठने के साथ धुएं का गुबार छा गया।
Published: undefined
आग पर काबू पाने के प्रयास किए जाने लगे और औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पानी के टैंकर बुलाए गए> बताया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के फायर ब्रिगेड और पानी टैंकरों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इन कोशिशें के बावजूद भी जब आग पर नियंत्रण हासिल नहीं किया जा सका तो इंदौर सहित और भी स्थान से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं।
Published: undefined
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पाइप फैक्ट्री में आग लगी उस समय कोई भी कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर नहीं था। बताया गया है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान अधिक मात्रा में होने के कारण आग ने कुछ समय में ही विकराल रूप ले लिया। जब तक आग को बुझाने की मुहिम शुरू हो पाती, तब तक वह काफी बड़े हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले चुकी थी। इस आग पर काबू पाने के लिए पीथमपुर सहित इंदौर, बदनावर, धामनोद की दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं। वहीं मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined