मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस द्वारा की गई बेरहमी की पूरे देश में कड़ी निंदा की जा रही है। इस बीच राहुल गांधी ने पूरा घटना का वीडियो ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा, “हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है।”
Published: 16 Jul 2020, 10:57 AM IST
दलित किसान परिवार के साथ बेरहमी का मामला क्या है?
गुना में जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी। इस दौरान किसान ने फसल कट जाने तक रुकने के लिए कहा। लेकिन पुलिस नही रुकी और दलित परिवार के साथ जोर जबरदस्ती करने लगी। जब किसान के परिवार ने रोका तो पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। यही नहीं दलित किसान को बचाने आई पत्नी और बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दलित किसान और उसका परिवार पुलिस से रहम की भीख मांग रहा है। दलित किसान के बच्चों को रोते बिलखते देखा जा सकता है। जब पुलिस नहीं मानी तो दलित किसान और उसकी पत्नी ने खेत में ही कीटनाशक पी लिया। इसके बाद दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में किरकिरी के बाद बुधवार रात सीएम ने गुना के एसपी और कलेक्टर को हटाने के आदेश दिए जबकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उच्चस्तरीय जांच का ऐलान किया।
Published: 16 Jul 2020, 10:57 AM IST
उधर, इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने भी शिवराज सरकार और उसकी पुलिस को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बुधवार को एक वीडियो के साथ ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है? ये कैसा जंगलराज है? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज।"
Published: 16 Jul 2020, 10:57 AM IST
उन्होंने आगे कहा, "यदि पीड़ित युवक का जमीन संबंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे कानूनन हल किया जा सकता है, लेकिन इस तरह कानून हाथ में लेकर उसकी, उसकी पत्नी की, परिजनों की और मासूम बच्चों तक की इतनी बेरहमी से पिटाई, यह कहां का न्याय है? क्या यह सब इसलिए कि वो एक दलित परिवार से है, गरीब किसान है?"
Published: 16 Jul 2020, 10:57 AM IST
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "क्या ऐसी हिम्मत इन क्षेत्रों में तथाकथित जनसेवकों व रसूखदारों द्वारा कब्जा की गई हजारों एकड़ शासकीय भूमि को छुड़ाने के लिए भी शिवराज सरकार तत्परता दिखाएगी? ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसके दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई हो, अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।"
Published: 16 Jul 2020, 10:57 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jul 2020, 10:57 AM IST