हालात

देश को बांटने वाले बीज नहीं बोने देंगे- नागरिकता (संशोधन) कानून पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि नागरिकता (संशोधन) कानून के जरिए देश को बांटने वाले बीज पैदा किए गए हैं, वे इसे किसी हालत में बोने नहीं देंगे। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वह देश में बांटने वाली नीति के वह बीज नहीं बोने देना चाहते जो देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने से पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि, “इस सिलसिले में मध्य प्रदेश सरकार का भी वही रुख रहेगा जो बाकी कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों का है और इस बारे में पार्टी जो भी तय करेगी उस पर अमल किया जाएगा।”

दिल्ली में महिला प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि, “केंद्र के साथ टकराव का हमारा इरादा नहीं है और न ही इसका सवाल है। यह सवाल संघीय व्यवस्था का है। अगर सरकार संघीय व्यवस्था में विश्वास रखती तो इस कानून को लाने से पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करती और उनकी राय इसमें शामिल करती।” कमलनाथ ने कहा कि, “बीजेपी सिर्फ असली मुद्दों से ध्यान भटकाने वाली राजनीति कर रही है।”

ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल के मुख्यमंत्रियों ने संकेत दिए हैं कि वे अपने राज्यों में नागरिकता (संशोधन) कानून को लागू नहीं करेंगे।

कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “क्या हम ऐसा ही देश चाहते हैं? क्या हम असहिष्णु देश चाहते हैं? हमें देश के मूल्यों को याद रखना होगा। इस किस्म के नैरेटिव की एक उम्र होती है और वह खत्म हो जाते हैं,, जैसे कि 1977 की राजनीति खत्म हो गई थी। इसी तरह 400 सीटों वाली राजीव गांधी की राजनीति भी खत्म हुई थी। आज युवाओं की आकांक्षाएं बदल गई हैं, और वे आज की राजनीति को इस चश्मे से देख रहे हैं। लेकिन बीजेपी इसे एक खास डिजायन से बदल रही है।”

Published: undefined

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी। उन्होंने कहा, “जब भी आर्थिक मंदी आती है बीजेपी सरकार कोई न कोई बिल लेकर आ जाती है ताकि लोगों का ध्यान भटक जाए। बीजेपी लोगों के सोचने का नजरिया बदलने की कोशिश कर रही है। आज देश आर्थिक स्थितियों से परेशान है। हम दुनिया के सबसे महत्वाकांक्षी समाज हैं।”

उन्होंने कहा, “आज हर तरफ संकट है। बैंकिंग सैक्टर बुरे हाल में है, इसके एनपीए लगातार बढ़ रहे हैं, कर्ज दिए नहीं जा रहे हैं। निजी क्षेत्र को कर्ज कोई देना नहीं चाहता। निवेश का माहौल गिरा हुआ है। जब-जब इन मुद्दों को उठाया जाता है, सरकार ध्यान भटकाने के लिए कह देती है कि उन्हें तो 2014 में ऐसी ही व्यवस्था मिली थी।”

विपक्षी एकता पर कमलनाथ ने कहा, “अभी सिर्फ 6 महीने हुए हैं जब बीजेपी को संख्याबल मिला है। मैं मानता हूं कि अभी विपक्षी दलों के बीच कोआर्डिनेशन ज्यादा नहीं होता है। लेकिन एक संयुक्त रणनीति के लिए समूचे विपक्ष को एकसाथ आना होगा। कई राज्यों को डर है कि केंद्र उनके फंड न कम कर दे।”

Published: undefined

कमलनाथ ने कहा कि अगले साल मध्य प्रदेश से तीन राज्यसभा सीटें भरी जानी हैं। इनमें से कांग्रेस के हिस्से में दो सीट आएंगी। हो सकता है एक सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी जाए। उन्होंने महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग पर कहा कि, “वह किस बात की माफी मांगे। उन्होंने तो सिर्फ 2014 के नरेंद्र मोदी के बयान को ही दोहराया है।”

कमलनाथ ने बताया कि उनकी सरकार ने मध्यप्रदेश के 38 लाख किसानों में से अब तक 20,40,000 किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में और भी किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हीं किसानों के कर्ज माफ नहीं किए जा रहे हैं जो कर्ज चुका नहीं पा रहे, बल्कि उनके भी माफ किए जा रहे हैं जो समय से कर्ज की अदायगी कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया