हालात

मध्य प्रदेश: सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव और आगजनी

मध्य प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया जबलपुर में सड़क हादसे के बाद लोगों ने किया हंगामा

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। पूरा मामला बरेला थाना इलाके का है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदता हुआ पास की एक चाय की दुकान में जा घुसा। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

Published: 21 Feb 2018, 2:40 PM IST

हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोग भड़क गए और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहनों पर भी पथराव किया गया। हादसे से नाराज भीड़ ने वहां से गुजर रहे एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। बाद में उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थित को काबू में किया जा सका। इलाके में अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं। लेकिन इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मंडला-जबलपुर मार्ग पर शारदा मंदिर तिराहे के पास 21 फरवरी की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदता हुआ एक चाय दुकान में घुस गया। दुकान में घुसने के बाद ट्रक पलट गया, जिसकी चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि हादसे में मृतकों की संख्या अब तक 8 हो चुकी है। हादसे में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

Published: 21 Feb 2018, 2:40 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Feb 2018, 2:40 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया