मेघालय में बारिश और तूफान के कारण 480 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री किरमेन शायला ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शायला ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में 483 घर, दो स्कूल और एक चर्च क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, 949 लोग प्रभावित हुए हैं।
Published: undefined
मंत्री ने बताया कि राज्य के 12 में से सात जिले इस आपदा से प्रभावित हुए हैं, जिनमें पूर्वी पश्चिमी खासी हिल्स को सबसे ज्यादा आपदा की मार झेलनी पड़ी।
शायला ने कहा, ''सभी उपायुक्त और विकास खंड अधिकारियों द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।''
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined