हालात

मूसेवाला हत्याकांड: मानसा में भारी विरोध के बीच परिवार से मिले CM भगवंत, आप विधायक को लौटाया था वापस

गांव वालों का आरोप है कि मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती होने की वजह से उनकी हत्या हुई और वो सीधे तौर पर हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार मानते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर अब भी लोगों में गुस्से की लहर है। इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की। लेकिन उनके गांव पहुंचने को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव के लोग सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Published: undefined

गांव वालों का आरोप है कि मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती होने की वजह से उनकी हत्या हुई और वो सीधे तौर पर हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार मानते हैं।

सीएम मान के पहले मूसेवाला के गांव मनसा जिले के सार्दुल गढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: मूसेवाला के घर पहुंचे AAP विधायक का भारी विरोध, हंगामे बीच बैरंग लौटे, परिवार से आए थे मिलने

Published: undefined

बता दें कि भगवंत मान की सरकार ने पिछले शनिवार को सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कमी की थी। पंजाब सरकार के ऐसा करने के एक दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined