हालात

केरल में मॉनसून ने दी दस्तक, कई इलाकों में हो रही है बारिश, जानिए दिल्ली-एनसीआर में कब पहुंचेगा मॉनसून

मॉनसून आने के बाद केरल के तटीय इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे में मॉनसून पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में दस्तक दे सकता है। स्काईमेट ने इस साल 93 प्रतिशत और मौसम विभाग ने 96 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केरल में मॉनसू ने दस्तक दे दी है। एक हफ्ते की देरी के बाद मॉनसून शनिवार को केरल तट पर पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के तटीय इलाकों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके शाम को तेज होने की संभावना है। मॉनसून के श्रीलंका से भारत की ओर मुड़ने के बाद बंगाल की खाड़ी में विक्षोभ से नॉर्थ-ईस्ट और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो रही है।

Published: 08 Jun 2019, 2:29 PM IST

अगले 24 घंटे में मॉनसून पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में दस्तक दे सकता है। स्काईमेट ने इस साल 93 प्रतिशत और मौसम विभाग ने 96 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 9 जून के लिए केरल के 8 जिलों एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टयम, त्रिशूर, मल्लाप्पुरम और कोझिकोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 जून को त्रिशूर में रेड अलर्ट रहेगा। एर्नाकुलम, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिले में 11 जून को रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

Published: 08 Jun 2019, 2:29 PM IST

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी मॉनसून का इंतजार है। राजधानी दिल्ली में और एनसीआर के लोगों को मॉनसून के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। दिल्ली-एनसीआरी में मॉनसून पहुंचने में 10-15 दिन की देरी हो सकती है। स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने बताया कि मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा। दिल्ली और इसके आसपास के प्रदेशों में आमतौर पर मॉनसून जून तक पहुंच जाता है।

Published: 08 Jun 2019, 2:29 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Jun 2019, 2:29 PM IST