हालात

मॉनसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, क्या लंबित बिलों को पास करा पाएगी मोदी सरकार?

2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी सरकार कि यह कोशिश होगी कि संसद में फंसे उन बिलों को पास कराया जाए, जिसे बीजेपी ने अपने एजेंडे में शामिल किया है। ताकि लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया आज से संसद के मॉनसून सत्र का आगाज

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। वहीं कांग्रेस ने संसद में कई अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है, जिसमें भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा, गौरक्षकों का मुद्दा, बेरोजगारी, रोजगार का जाना, महिलाओं की सुरक्षा और जम्मू-कश्मीर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था शामिल हैं। ऐसे में मोदी सरकार को इन मुद्दों पर विपक्ष के हमलों का सामना करना आसान नहीं होगा।

2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी सरकार कि यह कोशिश होगी कि संसद में फंसे उन बिलों को पास कराया जाए, जिसे बीजेपी ने अपने एजेंडे में शामिल किया है। ताकि लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके। संसद में करीब 40 बिल लंबित हैं। 12 बिल ऐसे हैं जिन्हें मोदी सरकार ने लोकसभा में पास करा लिया है, अब इन्हें राज्यसभा से पास कराना है। राज्यसभा में फंसे बिलों को पास करवाना सरकार के लिए असान नहीं होगा।

Published: 18 Jul 2018, 9:54 AM IST

संसद में ये बिल अटके पड़े हैं:

भूमि अधिग्रहण, लोकपाल बिल, व्हिसल ब्लोअर, मेडिकल शिक्षा, भगोड़ा आर्थिक अपराधी, दंत चिकित्सक, जन प्रतिनिधि, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट और नदी विवाद समेत कई अहम बिल शामिल हैं।

सरकार के एजेंडे में ये बिल सबसे ऊपर हैं:

  • तीन तलाक और ओबीसी बिल
  • नागरिकता बिल, यह नॉर्थ-ईस्ट से जुड़ा बिल है
  • 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से दुष्कर्म से जुड़ा बिल

Published: 18 Jul 2018, 9:54 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Jul 2018, 9:54 AM IST