प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने वाले और हर समय उनके पक्ष में खड़े रहने वाले ज़फ़र सरेशवाला ने पहली बार उनके खिलाफ आवाज़ उठाते हुए उन्हें आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव को नतीजों के बाद मोदी सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि, “सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील कैराना से तबस्सुम हसन की बड़े अंतर से जीत ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया है। अब सभी को यह समझ लेना चाहिए कि विभाजन की राजनीतिक अब नहीं चलने वाली।”
Published: undefined
जफर सरेशवाला का ऐसा कहना हैरान करता है। वह इसलिए क्योंकि वह उन लोगों के साथ खड़े हैं जिनके हाथ गुजरात के 2002 के दंगों के खून से रंगे हैं। जफर सरेशवाला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नजदीकी माना जाता है। केंद्र में मोदी सरकार के सत्तासीन होने के बाद जफर सरेशवाला लगाताक तरह-तरह के आयोजन कर मुसलमानों के बीच मोदी की छवि चमकाने की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन फिजा बदलते देख मोदी भक्त सरेशवाला के सुर कैसे बदल रहे हैं, वह हैरान ही करता है।
शुक्रवार को जफर सरेशवाला ने एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत में एक मुसलमान उम्मीदवार मैदान में उतारने के लिए आरएलडी की तराफी की। उन्होंने इस इंटरव्यू के वीडियों को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “कैराना जैसे इलाके में एक मुस्लिम महिला को उम्मीदवार बनाना छोटी बात नहीं है।” उन्होंने कहा कि कैराना में मुसलमानों बहुसंख्यक नहीं हैं, उनकी आबादी 32 फीसदी के आसपास है, फिर भी तबस्सुम हसन को मिले वोट कहीं ज्यादा हैं, यानी उन्हें गैर-मुस्लिमों ने भी जमकर वोट दिए हैं।
Published: undefined
सरेशवाला के इस ट्वीट से सीधा अर्थ यही निकलता है कि बीजेपी सरकार विभाजन की राजनीति कर रही है और सांप्रदायिकता के जरिए धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिशें भी की जा रही हैं। सरेशवाला यहीं नहीं रुके। शुक्रवार को ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की आलोचना करने वाले एक ट्वीट को रिट्वीट किया।
Published: undefined
गौरतलब है कि यूपी के अलावा मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस, राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकारों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और अल्पसंख्यकों और दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, ऐसे में सरेशवाला की टिप्पणी मोदी सरकार को आईना दिखाने जैसी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उपचुनाव के नतीजोंने मुस्लिम वोटर के महत्व को एक बार फिर साबित कर दिया है।
Published: undefined
उन्होंने लिखा कि उपचुनाव के नतीजों से 2019 के लिए जो सबक मिलता है, वह है एकजुटता में ताकत है और जीत है, जबकि बंटे होने में कमजोरी और हार।
Published: undefined
जफर सरेशवाला ने बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार की जीत पर तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए लिखा कि राजनीति में कभी किसी नेता का मर्सिया नहीं लिखना चाहिए, और यह बात लालू जी और उनकी पार्टी पर लागू होती है।
Published: undefined
उपचुनावों के नतीजे आने के बाद जफर सरेशवाला ने एक के बाद एक ट्वीट कर सोशल मीडिया में खासी हलचल पैदा कर दी है। लेकिन जो बात अभी साफ नहीं है वह यह कि कल तक मोदी और बीजेपी की तारीफ करने वाले जफर सरेशवाला के सुर आखिर बदले क्यों हैं। चर्चा यह भी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मोदी को अब सरेशवाला की जरूरत ही नहीं है और सरेशवाला अपने लिए नई राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined