हालात

बढ़ती तेल कीमतों की आग में मोदी के मंत्री ने डाला घी, कहा- मैं तो मंत्री हूं, मुझे तो मुफ्त में मिलता है तेल

तेल कीमतों में आग लगी हुई है और मोदी सरकार के मंत्रियों के असंवेदनशील बयान इस आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। ताज़ा बयान केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास अठावले ने दिया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

रामदास अठावले ने कहा कि, “तेल की बढ़ती कीमतों से मुझे कोई फर्क नjहीं पड़ता। मैं एक मंत्री हूं और मुझे तो मुफ्त में तेल मिलता है। हां, लोगों को दिक्कत हो रही है और सरकार तेल कीमतें कम करने के लिए कोशिश कर रही है।”

Published: undefined

गौरतलब है कि रामदास अठावले का यह बयान 15 सितंबर शनिवार को आयाथ है जिस दिन मुंबई में पेट्रोल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई और वहां पेट्रोल रिकार्ड 89 पर पहुंच गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के आंकड़े से पता चलता है कि देश की वित्तीय राजधानी में शनिवार को पेट्रोल 89.01 रुपये प्रति लीटर था, जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 88.67 रुपये प्रति लीटर थी। इसके अलावा देश के अन्य प्रमुख शहरों दिल्ली और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंची। दिल्ली में पेट्रोल 81.63 रुपये और चेन्नई में 84.85 रुपये प्रति लीटर रही।

अठावले के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉंफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्लाह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने लिखा कि, “मंत्री जी आपका तेल मुफ्त में नहीं आता है। इसकी कीमत मेहनत कश लोगों की कमाई पर वसूले वाले टैक्स से चुकाई जाती है। वे न सिर्फ आपके मुफ्त तेल की कीमत चुकाते हैं बल्कि अपने लिए भी महंगा तेल खरीदते हैं। लेकिन आप तो टैक्स भी नहीं चुकाते।”

Published: undefined

अठावले के इस बयान पर सुरेश कुदूर नाम के व्यक्ति ने सरकार को आइना दिखाया है। उन्होंने लिखा है कि, “मंत्री जी, आप जिंदगी भर के लिए मंत्री नहीं हैं! लोगों को यह भी आता है कि वे कैसे आपको तेल की कीमत चुकाने वाला बना दें। इस तरह के असंवेदनशील और बकवास करने वाले लोगों को जिम्मेदार पदों पर बैठाना राष्ट्र के लिए अभिशाप है। हमें बेहतक शासक चाहिए।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया