हालात

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मोदी-जिनपिंग बात करते आए नजर, क्या टूटेगा भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध

जोहान्सबर्ग में जारी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से गुरुवार को सामने आए एक वीडियो फुटेज में दोनों नेताओं को अपनी निर्धारित सीटों की ओर बढ़ने के दौरान आपस में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मोदी-जिनपिंग बात करते आए नजर
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मोदी-जिनपिंग बात करते आए नजर फोटोः IANS

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जारी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान गुरुवार को पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत हुई है। सम्मेलन के सामने आए एक वीडियो फुटेज में दोनों नेताओं को अपनी निर्धारित सीटों की ओर बढ़ने के दौरान आपस में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।

Published: undefined

पिछले साल जी20 बाली शिखर सम्मेलन के दौरान भी मोदी और शी जिनपिंग दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की थी। हालांकि, पिछले महीने विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि दोनों नेताओं ने पिछले नवंबर में बाली में हुई जी20 शिखर सम्मेलन में न केवल शिष्टाचार का आदान-प्रदान किया था, बल्कि द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने की आवश्यकता पर भी बात की थी।

Published: undefined

दरअसल यह बातचीत इसलिए महत्वपूर्ण है कि भारत और चीन पिछले तीन वर्षों से गतिरोध की स्थिति में हैं, क्योंकि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के कारण दोनों देशों में सभी स्तरों पर संबंध खराब हो गए हैं। पूर्वी लद्दाख में चीनी आक्रामकता के बाद 2020 से सीमा मुद्दों को हल करने के लिए दोनों पक्षों ने अब तक 19 दौर की वार्ता की है, लेकिन सफलती नहीं मिली है।

Published: undefined

ऐसे माहौल में जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से भारतीय जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया? क्या पीएम मोदी ने जिनपिंग को गालवान के लिए कोई चेतावनी दी और क्या लद्दाख पर उन्होंने ड्रैगन को कोई जवाब दिया या नहीं?

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया