पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अपना आखिरी दांव' खेल चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 'कश्मीरियों के प्रति एकजुटता' जताने के लिए शुक्रवार को इस्लामाबाद में मानव श्रृंखला बनाई गई। इस कार्यक्रम में इमरान ने भी शिरकत की।
Published: 12 Oct 2019, 9:29 AM IST
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पहले की ही तरह भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा उठाया और कहा कि 'भारत ने 80 लाख लोगों को दो महीने से बंद किया हुआ है।'
Published: 12 Oct 2019, 9:29 AM IST
इमरान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "मोदी ने गलती की है। उन्होंने अपना आखिरी दांव खेल दिया है। मोदी को लगता है कि कश्मीरी अवाम अनुच्छेद 370 को रद्द करने को स्वीकार कर लेगी। लेकिन, उन्हें (मोदी को) नहीं पता है कि पिछले कई दशकों में कश्मीर के लोगों ने जो कुछ सहा है, उसने उनके दिलों से मौत का खौफ निकाल दिया है।"
Published: 12 Oct 2019, 9:29 AM IST
कश्मीर में कहीं कर्फ्यू नहीं लगा है लेकिन इमरान ने कश्मीरियों को उकसाते हुए कहा, "एक बार जब कर्फ्यू हट जाएगा, तब हजारों कश्मीरी इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़ेंगे।"
Published: 12 Oct 2019, 9:29 AM IST
उन्होंने कहा कि आज यहां पर लोग इसलिए आए हैं कि वे कश्मीरियों को बता सकें कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है। एक दिन आएगा जब कश्मीरियों की मुहिम समुंदर बन जाएगी।
Published: 12 Oct 2019, 9:29 AM IST
इमरान ने यह भी कहा कि एक तरफ हांगकांग के प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं जबकि दूसरी तरफ कश्मीर के लोगों के साथ हो रहे 'व्यवहार' पर इसी मीडिया में अपेक्षाकृत खामोशी छाई रहती है।
Published: 12 Oct 2019, 9:29 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Oct 2019, 9:29 AM IST