कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पश्चिम एशिया में युद्ध के खतरनाक हालात के बीच इजराइल में 15,000 भारतीय कामगारों की भर्ती में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा कल चुनाव में बीजेपी को करारा सबक सिखाएंगे।
Published: undefined
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पश्चिम एशिया में युद्ध के बीच मोदी सरकार की राष्ट्रीय कौशल विकास सहयोग संस्था इजराइल में लगभग 15,000 भारतीय कामगारों की भर्ती में मदद कर रही है। इससे पहले कई भारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में जाने के लिए संदिग्ध एजेंटों द्वारा धोखा दिया गया था। कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।’’
Published: undefined
खड़गे ने कहा, ‘‘शिक्षित युवा अपनी जान जोखिम में डालकर युद्धग्रस्त क्षेत्रों में कथित तौर पर उच्च वेतन पर सेवा करने को तैयार हैं। यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौकरियों के बड़े-बड़े दावे उनकी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए झूठे बयानों के अलावा और कुछ नहीं हैं।’’
Published: undefined
उन्होंने दावा किया कि यह मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण पैदा हुई बेरोजगारी के संकट के बारे में बहुत कुछ बताता है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के युवा जो इन संघर्ष क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करने के लिए मजबूर हैं, कल राज्य चुनाव में बीजेपी को करारा सबक सिखाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined