हालात

ट्रंप की अगुवानी की सारी तैयारी सरकारी, लेकिन एक अनजान एनजीओ की पर्देदारी, कांग्रेस ने उठाए सवाल

केंद्र की मोदी सरकार ने दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी भारत दौरे का सारा प्रबंधन एक ‘नागरिक अभिनंदन समिति’ द्वारा किया जा रहा है। अब इसी नागरिक अभिनंदन समिति को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी भारत दौरे को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में उनके भव्य स्वागत के लिए हो रही अभूतपूर्व तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने दावा किया है कि ट्रंप के दौरे का सारा प्रबंधन एक ‘नागरिक अभिनंदन समिति’ द्वारा किया जा रहा है। अब इसी नागरिक अभिनंदन समिति को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मेंत्री आनंद शर्मा ने सरकार के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर ट्रंप के दौरे को लेकर अहमदाबाद में हो रहा सारा प्रबंधन एक नागरिक अभिनंदन समिति कर रही है, तो सरकार बताए कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समिति के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं? साथ ही उन्होंने पूछा कि ये समिति कब बनी, आखिर कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं और इसका पंजीकरण कब हुआ और इतना पैसा कहां से आया?”

Published: undefined

आनंद शर्मा ने इन सारे सवालों का खुद ही जवाब देते हुए बताया कि वास्तविकता ये है कि ट्रंप के स्वागत पर खर्च हो रहा सारा पैसा भारत सरकार और गुजरात सरकार का है। उन्होंने बताया कि मोटेरा स्टेडियम को किराये पर लेने से लेकर देश के 28 राज्यों के कलाकारों को निमंत्रण तक सब एक समिति के वश में नहीं है। इस तैयारी के लिए हो रहे सारे कामों की अनुमति गुजरात सरकार ने दी है। इसके लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को विशेष ग्रांट भी दिया गया है।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा कि ट्रंप के दौरे की सारी तैयारियों का खर्च सरकार कर रही है तो हमें इन बातों पर आपत्ति नहीं है, लेकिन सरकार को झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को छोती ठोक कर कहना चाहिए कि मेरे दोस्त आ रहे हैं, तो उनके स्वागत के लिए मैं नमस्ते ट्रंप का इतना बड़ा प्रबंधन कर रहा हूं। उन्होंने कहा, “हमारा बस यही कहना है कि ट्रंप का दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार की कड़ी नहीं बननी चाहिए। इसके नतीजे हमारे राष्ट्रहित में होने चाहिए।”

Published: undefined

आनंद शर्मा ने कहा कि जैसा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके पीएम मोदी से अच्छे संबंध है और प्रधानमंत्री ने उनको 50-70 लाख लोगों द्वारा स्वागत के लिए आश्वस्त किया है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि देश के लंबित मुद्दों जैसे H1B1 वीजा, GSP का समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि दौरे पर भारत के हित की बात भी होनी चाहिए, यह केवल एक फोटो अपॉर्चुनिटी, पीआर एक्सरसाइज, जश्न और हथियारों की खरीद तक सीमित नहीं होना चाहिए, राष्ट्रहित भी सामने रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपने पद की गरिमा और भारत के हित को सामने रखते हुए इस यात्रा से सुनिश्चित करना चाहिए कि इसके परिणाम भारत के हित के लिए सकारात्मक हों।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया